What is Internet In Hindi (इन्टरनेट क्या है) - MkArticle

"What is Internet In Hindi (इन्टरनेट क्या है) - MkArticle"



आज मै आपके साथ "What is Internet In Hindi (इन्टरनेट क्या है) - MkArticle" के जानकारी शेयर करूंगा जो आपके लिए काफ्फी हेल्पफुल होगे तो चलिए जानते है ...


Internet एक विशाल जाल है । यह दुनिया का सबसे बड़ा Network है । आप सब को तो ये पता होगा कि Internet हमारी लाइफ में बहुत जरूरी है । Internet की वजह से आज हम दुनिया की हर एक Information ले सकते है । फिर चाइए वो किसी Business मैन की जानकारी हो या किसी School, Collage की भी जानकारी भी के सकते है । आज हम internet से study भी कर सकते है । internet पर हम News भी पड़ सकते है । Online News भी देख सकते है । Internet से ही हम Online Videos , songs , movies , भी देख सकते है । आज के टाइम पर internet एक बहुत विशाल नेटवर्क बन गया है। यार किसी को internet जरूरत है । आज के टाइम में Internet पर Online काम भी कर सकते है । आज कल हम online money Transfer भी करते है online Business भी करते है।


Internet से जुडे जुए प्रत्येक Computer की एक अलग पहचान होती हैं. इस विशेष Unique Identity को IP Address कहा जाता हैं. IP Address गणितिय संख्याओं का एक Unique Set होता हैं जैसे 103.195.185.222 जो उस Computer की Location को बताता हैं। 



What is Internet In Hindi (इन्टरनेट क्या है) - MkArticle



IP Address को Domain Name Server यानि DNS द्वारा एक नाम दिया जाता हैं जो उस IP Address को Represent करता हैं. जैसे  http://mkaticle.com यह एक Domain Name हैं जो किसी Computer Location का नाम  हैं. जिसे Domain Name Servers किसी IP Address यानि Computer से जुड़े होते है । 


अपने शुरूआत में Internet सिर्फ सूचनाओं को एक करने तक सीमित था. लेकिन, समय मे Internet अपने लगभग हर Sector में फैला चुका है. चिकित्सा से लेकर दैनिक उपयोग के सामान की खरीदी तक. Internet के कुछ प्रमुख Sector जहाँ Internet का use किया जाता है.

1.To Communicate

Internet का सबसे अधिक use हम एक दूसरे से सम्पर्क ,बनाने के लिए करते है. Internet के द्वारा हम कभी भी और कहीं भी शीघ्रता से अपने चाहने वालो को Massage Send and Receive कर सकते है. Internet पर Massage भेजने का एक तरीका E-mail है.


2. Search Information

Internet को विकसित इसलिए किया गया था आज से पहले कभी भी इस प्रकार सूचनाए प्राप्त करना आसान नही था. लेकिन आज हम Internet के जरिये दुनिया के किसी भी कोने से  information प्राप्त कर सकते है और वो भी कुछ Second में दुनिया के हर कोने की News घर बैठे अपने Computer पर ले सकते है. Internet में सूचनाए खोजने के लिए Search Engines का उपयोग किया जाता है.


3. खरीदी के लिए – To Shopping
इसे ई-व्यापार (E-commerce) कहते है. Internet के माध्यम से बाजार को घर से ही देखा जा सकता है और अपना सामान खरीदा जा सकता है. हम Internet के द्वारा घर बैठे ही किस दुकान पर कौनसा सामान है और कौनसा नही तथा उस सामान के ढेरो विकल्प एक साथ देखकर पसंद से अपना सामान खरीद सकते है. इसके अलावा प्रचलित फैशन को जान सकते है.

4. To Entertainment

Internet का Use मनोरंजन के रूप में किया जाता है. मनोरंजन के Sector मे विकल्प असीमित है इसके माध्यम से हम Movies, Song, Video आदि को देख तथा सुन सकते है. पढने के शौकिन अपने मनपसंद लेखक को पढ‌ सकते है. इसके अलावा हर वक्त का मनोरंजन विडियो गेम कि दुनिया तो हमारे लिए हर वक्त खुली होती है.


5. शिक्षा के क्षेत्र में – In Education

इसे E-learning (ई-शिक्षा) कहते है. यह क्षेत्र तेजी से बढ रहा है. आज Internet के माध्यम से हम घर बैठे ही अपने लिए मनपसंद कॉलेज, स्कूल चुन सकते है. इसके अलावा हमारे पसंद के कोर्स किस कॉलेज में उपलब्ध है और उस कोर्स के बारे में सारी जानकारी यथा कोर्स की फीस, कोर्स का समयावधि आदि, यह जानकारी हम अपने कम्प्युटर पर प्राप्त कर कर सकते है. आज ई-लर्निंग का क्षेत्र काफि विकसित हो चुका है. हम घर बैठे ही दुनिया के बेहतरीन अध्यापको से पढ सकते है.


So, दोसोत अगर आपको जानकारी अच्छे लगे हो तो please इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे थैंक्यू