What is computer in hindi (कंप्यूटर क्या है ) - MkArticle
Hello Dosto, में आपको यह कंप्यूटर की knowledge देना चाहता हु ताकि सब लोग कंप्यूटर use कर सके क्यों कि बहुत लोगो को ये ही नही पता कि कंप्यूटर कैसे use करते है पहले हम कंप्यूटर के basic से start करते है तो आये हम chapter 1 से start करते है ।
कंप्यूटर एक Electronic Devices है। जो input लेता है और output देता है input यानी डेटा को एंटर करना और process करना और output में परिणाम मिलता है । एक बिजली से चलने वाला Device है। कंप्यूटर बहुत तेजी से काम करता है ये एक साथ बहुत सारे काम कर सकता है। ये Multi Tasking करता है मतलब की ये एक साथ 2 या 3 काम एक साथ कर सकता है।आज के टाइम में कंप्यूटर हर फील्ड में use होता है जैसे कि हॉस्पिटल, पलिस, बिज़नेस आदि । कंप्यूटर के आने से हमारी लाइफ बहुत आसान हो गयी है । कंप्यूटर की वजह से हम आपन सारा डेटा लंबे टाइम थक संभाल कर रखा जा सकता है। कंप्यूटर को आप मनोरंजन के लिए भी use कर सकता है जैसे कि फिलम, गाने, गेम्स, आदि । ओर अब तो आप खुद देख सकते हो कि लोग कैसे कंप्यूटर use करते है
कंप्यूटर का फूल फ्रॉम क्या है। आये जानते है
C Common
O Operating
M Machine
P Particularly
U Use to
T Technological
E Engineering
R Research
कंप्यूटर की विशेषताएं
![]() |
| Parts of Computer |
1. Automatic : कंप्यूटर एक automatic Machine है । ये एक बार user से डेटा input के रूप में के कर उसको process करता है ओर परिणाम को output के रूप में देता है । कंप्यूटर ये काम कुछ सेकंडों में कर देता है ।
2.Fast Speed : कप्यूटर की काम करने की गति बहुत तेज होतो है। जब भी हम कोई input देते है तो वो लाखो बार गणना करता है । ओर बहुत जलद ही परिणाम देते है।
3. Accuracy: कंप्यूटर अपने सारे काम बड़ी तेजी से तो करता ही है. उसके साथ-साथ पूरा सही से भी करता है.उसका सारा काम वह पूरा सठीक तरीके से करता है. उसमें कोई भी गलती नहीं रहती. अगर कंप्यूटर को दिया गया instruction या कुछ भी आदेश सही हो तो उसका output भी वह सही तरीके से ही दिखाता है ।
4. No Feeling : कंप्यूटर के पास किसी भी प्रकार की कोई भावनाएं नहीं होती है और यही कारण है कंप्यूटर के पास अपनी खुद की कोई बुद्धि नहीं है।कुछ भी भावनाएं नहीं होने के कारण कंप्यूटर कभी भी थकान महसूस नहीं करता है।
5. Storage Unit : Data और Instruction (TEXT, IMAGE, VIDEO, AUDIO) को store करने के लिए कुछ digital memory चाहिए. इस digital memory के लिए storage Devices का उपयोग किया जाता है. सारे storage devices को एक ही यूनिट में रखा गया है जिसका नाम है, Storage/ Memory Unit. storage unit को दो भाग किया गया है।
1. Primary Memory : Primary Memory होती है RAM (read only memory) ये RAM मेमोरी होती है यानी इस मेमरी में लाइट जाने पर डेटा उड़ जाता है ।
2. Secondary Memory : Secondary memory होती है HDD , DVD , CD , Pan drive , memory card etc. ये सब Secondary memory डिवाइस है इन मे लाइट जाने के बाद डेटा नई उड़ता
आप लोगो को ये पता होना चाइए की Primary memory ओर Secondary memory क्या होती है । बहुत लोग इन दोनो Memory को भूल जाता है तो ये याद रखने वाली बात है ।
Input Devices : ये कंप्यूटर का एक सबसे महत्वपूर्ण device है. एक user set of instruction और data computer को प्रदान करने के लिए input device का इस्तेमाल करता है। इन्ही instruction को CPU binary code में convert करता है।
अब input Devices होते कोन से है आये जानते है ।
1 कीबोर्ड Keybord
2 माउस Mouse
3 जोस्टिक Joysticks
4 स्कैनर Scanner
5 लाइट पेन Light Pen
6 मॉनिटर Monitor
1 Keyboard : Keyboard सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाला इनपुट डिवाइस है। यह हर तरह के कंप्यूटर लैपटॉप में आपको मिलेगा। आजकल कई प्रकार के keyboard उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें सभी एक दूसरे से अलग-अलग होते हैं। कंप्यूटर keyboard टाइप राइटर के keyboard से लगभग मिलता-जुलता हुआ होता है। लेकिन कंप्यूटर के keyboard में कुछ एक्स्ट्रा बटन होते हैं।
Keyboard भी 2 प्रकार के होते है
PS2 and USB ये दोनों keyboard की वायर अलग होती है इन दोनों keyboard के लिए हमारे कंप्यूटर में अलग अलग पोर्ट होते है।
2 Mouse : यह भी कंप्यूटर की Main इनपुट डिवाइस होती है। इसे Pointer Device भी कहा जाता है। Mouse की सहायता से हम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले Arrow के Icon जिसे कर्सर कहते है को Move कर सकते है। Mouse में 2 बटन होते है Left Click और Right Click कहते है । जिससे आप कंप्यूटर पर दिखाई देने वाले किसी Button या Menu पर क्लिक कर सकते है इसमें एक Scroll Wheel भी होता है। जिससे स्क्रीन को Drag किया जा सकता है।
Type of mouse
(Mechanical Mouse)
Mechanical Mouse :
Mechanical Mouse वे माउस होते है| जिनके निचले भाग में एक रबर की गेंद लगी होती है जब माउस को सतह पर घुमाते है तो वह उस खोल के अंदर घुमती है माउस के अंदर गेंद के घूमने से उसके अंदर के सेन्सर्स (Censors) कंप्यूटर को संकेत (Signal) देते है|
Optical Mouse :
ये एक Optical mouse है जो कि LED optical sensor तथा DSP का use movement को डिटेक्ट करने के लिए करता है ।
Wireless Mouse : ]
Wireless mouse भी एक Optical mouse ही है पर इस mouse में वायर नई होती बल्कि mouse को पावर देने के लिए एक बैटरी होती है और कंप्यूटर में एक Radio frequency लगाया जाता है।
3 Joystick : Joystick एक Gaming डिवाइस है जो आमतौर पर कंप्यूटर पर Game खेलने के लिए इस्तेमाल होता है।
यह डिवाइस keyboard और माउस के मुकाबले Game खेलने के दौरान ज्यादा कंट्रोल करता है। कंप्यूटर के Game पोर्ट पर इसे जोड़ा जाता है। लेकिन आज के समय गेम पोर्ट लगभग खत्म हो चुके हैं। और उनकी जगह USB ने ले लिया है। Joystick भी USB कनेक्टर के साथ आते हैं। ओर अब तो WiFi वाले भी joystick आने लगे है । Technology बहुत ज्यादा तेज हो गयी है
4 Scanner : यह एक input devices होता है। यह पहले से किसी पेज पर बने चित्र या सूचना को कंप्यूटर में सीधे input करता है। यह किसी भी Document को कंप्यूटर में Save कर देता है। आप इसमें Scan किये गए Document को Edit भी कर सकते हो। इसमें User को सूचना Type करने की जरूरत नही होती है। Scanner एक book की बहुत सारी कॉपी बनाने में मदत करता है । Book को एक बार Scan करो और प्रिंटआउट निकल लो।
5 Light pen : Light pen यह एक input device है ।इसका उपयोग कंप्यूटर की स्क्रीन पर किसी चित्र या ग्राफ़िक्स को बनाने के लिए किया जाता है। यह एक Pointer Device होता है। जैसे हम अपनी Dwraing book पर Dwraing करते है वैसे ही हम किसी भी चित्र को light pen से Dwraing कर सकते है ।
6 Bar code reader : Bar code reader का प्रयोग Product के ऊपर छपे हुए बार कोड को पढ़ने के लिये किया जाता है किसी Product के ऊपर जो Bar code reader के द्वारा उत्पाद की कीमत तथा उससे सम्बंधित दूसरी सूचनाओ को प्राप्त किया जा सकता हैं|
अब ने आपको Output Devices के बारे में अपने अगले chapter में Discuss करेगे । नही तो ये chapter बहुत बड़ा हो जायेगा । मेने आपको जो भी बतिया है वो आप ठीक से study करो ok दोस्तो अब हम अपने अलगे chapter में मिलते है
"What is computer in hindi (कंप्यूटर क्या है ) (Part 1) - MkArticle"
"Agar dosto apko post ache lage ho to please share jarur kare taki sabhi loogo tak info puch sake..... Thank you so much"




0 Comments